लोकेशन बदायूँ
अधेड़ व्यक्ति ने लगाया दुकान पर अवैद्ध कब्जा करने का आरोप । पुलिस चौकी में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार ।
जहाँ योगी सरकार भूमाफिओं पर सख्त कार्यवाही कर रही है वहीं बिसौली में दुकानों पर अवैद्ध कब्जा करने से लोग वाज नहीं आ रहे है ।
यह पूरा मामला बदायूँ जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली का है जहाँ के रहने वाले प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया है कि शिव मन्दिर के वरावर में उसकी दुकान थी जिसपर विकास सक्सैना निवासी कशवा विसौली तथा दीपक पीडी निवासी वजीरगंज ने अवैद्ध रूप से कब्जा करने की धमकी दी है ।

पीड़ित प्रदीप शर्मा का आरोप है कि मेरी दुकान का इस मामले में मुन्शिफ कोर्ट में मुकद्धमा विचाराधीन है फिर भी उक्त लोग अवैद्ध कब्जा करना चहाँते है और मेरे साथ गालियाँ देकर मारपीट की है इस सम्बन्ध में पीड़ित प्रदीप शर्मा ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है ।

