अम्बेडकर जस्टिस पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार वालमीकी ने डीपी आर ओ के समक्ष केयर टेकरों के मानदेय को लेकर प्रस्ताव रखा ।

अंबेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार बाल्मीकि बदायूं डीपीआर के समक्ष केयर टेकरो के मानदेय को लेकर प्रस्ताव रखा ।

दिनांक 19 फरवरी 2025 को बदायूं ग्राम पंचायत के समुदायक शैचालयों पर केयर टेकर के मानदेय के संबंध में सम्बन्धित दिनांक 09.01.2025 को कार्यालय जिला पंचायत अधिकारी बदायूँ के पत्रांक सं० विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी के मानदेय से सम्बन्धित आदेश निर्गत किया गया था लेकिन उक्त का अनुपालन न करते हुए कुछ केयर टेकर को छोडकर बाकी के अन्य केयर टेकर महिलाओं को उनका मानदेय आजतक प्राप्त नही हुआ है। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने पूर्व के ही एक प्रार्थना पत्र श्रीमान जी के समक्ष प्रस्तुत किया उक्त के विषयक एक सूची पुनः श्रीमानजी के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है जिसका संज्ञान लेते ही शीघ्र से शीघ्र महिला केयर टेकर का मानदेय व मेंटीनेंस जाए एवम गत महीनों से चल रही अनिमिताऐं जैसे कि केयर टेकरों को एक या दो महीनों का मानदेय देने के बाद विश्वास दिलाया जाता है कि आपका बचा हुआ मासिक मानदेय जल्द से जल्द आपके समूह के खाते में डलवा दिया जायेगा जबकि पूर्व का मानदेय प्रार्थी तक देर सबेरे भी नही पहुंच पाता है जबकि श्रीमान जी की समक्ष बता दिया जाता है कि पिछला मानदेय पूर्ण रूप से पंहुचा दिया गया है एवं काफी समय से समूह में मानदेय लगभग 05 से 06 माह से खातों में पडा हुआ है। समूह द्वारा धनराशि निकलवाने में किसी प्रकार की कोई मदद नही मिल रही है।जनपद बदायूं के डीपीआरओ ने बड़े ही विश्वास के साथ कहा किसी भी केयर टेकर के एवं पंचायत सहायक के साथ अन्याय नहीं होगा और कहा बहुत ही जल्द केयर टेकरो एवं पंचायत सहायक को मानदेय एवं केयर टेकरो का मेंटीनेंस भी दिलाया जाऐगा ।

डीपीआरओ ने कहा बहुत ही जल्द जनपद बदायूँ के हर एक ब्लॉक में केयर टेकर का मानदेय दिला दिया जाएगा डीपीआरओ ने कहा अब बहुत ही जल्द बदलाओ आऐगा बदायूं जिले के अंदर सामुदायिक शौचालय
केयर टेकर एवं ग्राम पंचायत सहायक पे जो लंबे समय से शोषण ग्राम सचिवों के द्वारा चला आ रहा है अब सचिवों को भी हो सकता है जब तक वेतन नहीं दिया जाया करेगा जब तक केयर टेकर एवं पंचायत सहायक रजिस्टर पर साइन नहीं करेंगें की हमारा मानदेय डाल दिया गया है अब केयर टेकरो एवं पंचायत सहायकों के जीवन में कुछ बदलाव हो सकता है इस
अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामसेवक सागर जागो आभियान के प्रमुख नीरज कुमार एवं पार्टी कार्यकर्ता सुनील कुमार चंद्रपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *