देवरिया सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी ने की जनसुनवाई।

 

देवरिया लोकसभा के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी के निर्देशन में तमकुहीराज क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना और प्राप्त शिकायत पत्रों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों और विभागों से सम्पर्क और निर्देशित किया

। उल्लेखनीय है कि जब से शशांक मणि त्रिपाठी सांसद बने हैं तब से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए अहर्निश कार्य कर रहे हैं।

इसी क्रम में राजस्व, विकास और पुलिस पुलिस विभाग से संबंधित लगभग दस मामले आए जिनमें तीन मामलों का निस्तारण किया गया एवं अन्य मामलों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि तमकुहीराज स्थित जनसंपर्क कार्यालय फाजिलनगर और तमकुही राज क्षेत्र के बीच में पड़ता है जो क्षेत्रवासियों के समस्याओं के तुरंत निदान के लिए प्रमुख केंद्र है।

सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से खुली रहती है, कोई भी अपनी समस्या लेकर आ सकता है उसका तुरंत निदान किया जाएगा अब लोगों को सांसद जी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए देवरिया नहीं जाना पड़ेगा बल्कि यही से उनका सीधा संपर्क हो जाएगा। वहीं फरियादी रमेश का कहना है कि वह पिछले कई बार से तहसील समाधान दिवस और जिला कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं।

लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अब मेरी समस्या का समाधान हो जाएगी। इस अवसर पर भुआल, कृपा , दीपू पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, नीरज बाबा, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *