– कुशीनगर में नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर ग्रामीणों ने स्कूल की जमीन से मिट्टी खनन का आरोप लगाया है।
खनन अधिकारी ने मामले की जांच की और डीएम को रिपोर्ट सौंप दी। अब डीएम ने प्रधानाचार्य को नोटिस..
प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर डीएम ने मांगी रिपोर्ट
कुशीनगर। पटहेरवा स्थित नेहरू इंटर कॉलेज के जमीन से ग्रामीणों द्वारा मिट्टी खनन के आरोप पर खनन अधिकारी की आख्या पर डीएम ने स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य पर ग्रामीणों ने स्कूल की जमीन से मिट्टी खनन का आरोप लगाया था। गांव के संतोष श्रीवास्तव सहित कुछ लोगों के द्वारा इस मामले से उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी।
शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी। पत्रक को संज्ञान में लेकर डीएम ने स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।