प्रशासन ने दस साल पुराने आवासीय पट्टे की भूमि पर दिलाया कब्ज़ा एस डीएम  ऋषभपुण्डीर

 

9 टीवी समाचार भारत यूपी बिहार।

संपादक

अखिलेश कुमार द्विवेदी 

 

तमकुहीराज के एसडीएम ऋषभपुण्डीर नें मंगलवार को बभनौली गांव में पांच परिवारों को 10 साल पुराने आवासीय पट्टे की जमीन का कब्जा दिलाया है।

इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों का वर्षों से अवैध कब्जा था। पांच परिवार कब्जा नहीं मिलने की स्थिति वर्षों से बिना आवास के रहने को मजबूर थे।

अवैध कब्जा हटने के बाद गरीब परिवार के लोगो के चेहरे पर खुशी साफ झलक देखी जा सकती थी।

बभनौली निवासी गयासुद्दीन, छांगुर, गुलबेसर, गौरीशंकर और ऐनुद्दीन को 10 साल पहले आवासीय पट्टे मिले थे।

लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। पट्टाधारकों के कहने पर भी वे जमीन खाली नहीं कर रहे थे। इस विवाद की वजह से पट्टाधारकों को जमीन नहीं मिल पा रही थी।

पट्टा धारक वर्षों से जिले से लेकर तहसील तक चक्कर लगाते लगाये थक गए थे परन्तु उनको न्याय नहीं मिल पा रहा

गांव के प्रधान संजय राय ने पट्टाधारकों की समस्या एसडीएम तक पहुंचाई। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से जानकारी ली। मंगलवार दोपहर ढाई बजे वे राजस्वकर्मियों की टीम के साथ गांव पहुंचे।

उन्होंने जमीन का सीमांकन कराया और पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया। पट्टाधारकों का कहना है कि वे पिछले 10 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे।

तमकुही राज एसडीएम ऋषभपुण्डीर ने उनकी समस्या सुनी और न्याय दिलाया और कहा कि तहसील क्षेत्र में किसी को कोई समस्या हो तो वह 10 से 12.30 बिना किसी सिफारिश के मुझसे सीधे मिलकर अपनी बात कह सकता है।

प्रशाशन हर स्तर पर लोगो का सहयोग करने को तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *