तरयासुजान, कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा नाहर बाजार में एक ग्राम प्रधान ने बकाया पैसा न देने के आरोप में दुकान का सामान फेंक ताला जड़ दिया।
पीड़ित ने थाने पर तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब हो कि दुकानदार रामप्रवेश तिवारी पुत्र वशिष्ठ तिवारी थाने में होमगार्ड है।
जो करीब बीस वर्षों से बांक खास ग्राम सभा के दुकान में बतौर किरायेदार रह कर कपडें का व्यवसाय करता आ रहा है जिसने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है
कि वह नियमित समय से किराये का भुगतान करता आ रहा है। 1 मई के रात ग्राम प्रधान संतोष व उनके अन्य साथी ताला तोडकर सामान उठा ले गये है।
पीड़ित ने बताया है कि इससे पूर्व भी प्रधान के द्वारा यह कृत्य किया जा चुका है जिस संबंध में हल्का के दरोगा संजय सिंह को तत्कालीन एसएचओ जांच की जिम्मेदारी दी थी। वावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया है