टेंपो चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना का हुलासगंज पुलिस ने 24 घंटे में किया उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

 

जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र में टेंपो चालक को बंधक बनाकर लूट की गई टेंपो, मोबाइल और नकदी की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की है।

घटना के संबंध में एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि फतुहा स्टेशन से एक टेंपो को रिज़र्व कर मुरगांव (एसएच 71) की ओर ले जाया गया था,

जहां करीब रात 8 बजे टेंपो चालक सह मालिक पप्पू सिंह को पांच अपराधियों ने बंधक बनाकर हाथ-पांव बांध दिए और उसे सड़क किनारे गड्ढे में फेंककर टेंपो लेकर फरार हो गए

।पीड़ित द्वारा रात 10 बजे घटना की सूचना दिए जाने के बाद हुलासगंज पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची,कोकरसा गांव के पास नहर पर टेंपो को बरामद कर उस पर सवार तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में तीनों की पहचान अमरजीत कुमार, रिषि कुमार (दोनों वंशी बीघा, थाना घोषी) और राजगुरु बिंद (रोस्तमपुर, थाना हुलासगंज) के रूप में हुई। इनके पास से लूटा गया मोबाइल और नकदी भी बरामद किया गया है। *घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

इस त्वरित कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के लोगों ने हुलासगंज पुलिस की तत्परता और सजगता पर संतोष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *