बिहार में मौसी की बेटी से मोहब्बत, लड़की बोली- NO… तो चला दी गोली, बीच सड़क पर हुआ बवाल

 

Bihar News: पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. जांच हो रही है. उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता ह

 बिहार में मौसी की बेटी से मोहब्बत, लड़की बोली- NO… तो चला दी गोली, बीच सड़क पर हुआ बवाल

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

बिहार में एक युवक को अपनी मौसी की बेटी से ही प्यार हो गया. मामला बक्सर जिले का है. मंगलवार (29 अप्रैल) को युवक पर प्रेम का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने दिनदहाड़े सड़क पर ही बवाल काट दिया. उसने लड़की पर गोली चला दी,

लेकिन वह बाल-बाल बच गई. इतने से मन नहीं भरा तो युवक ने कट्टा के बट से मारकर लड़की को घायल कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. उसे हिरासत में ले लिया. मौके से कट्टा के साथ गोली भी मिली है.

क्या है पूरा मामला?

 

लड़की युवक की सगी मौसेरी बहन है इसलिए एबीपी न्यूज़ दोनों की पहचान को सार्वजनिक नहीं कर रहा ताकि रिश्तों की मर्यादा बची रहे. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर लड़की टोटो से घर लौट रही थी. नया भोजपुर ओवरब्रिज के पास युवक ने जबरन उसे टोटो से उतारने का प्रयास किया. लड़की मना करती रही. युवती के विरोध करते ही उसने कट्टे से गोली चला दी. हालांकि उसका निशाना चूक गया.

 

युवती जान बचाकर भागी लेकिन सनकी युवक ने उसे दौड़ाते हुए कट्टे के बट्ट से उसके सिर पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. यह देख लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया. मौके से एक कट्टा, एक खोखा और दो गोली बरामद की गई है.

 

क्या कहती है पुलिस?

 

इस पूरे मामले में डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एक युवती टोटो से जा रही थी. इस दौरान एक युवक ने उसे उतारने का प्रयास किया. नहीं उतरी तो उस पर हमला कर उसे घायल करते हुए हवाई फायरिंग कर दी.

इसके बाद युवक कट्टा फेंक कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. जांच हो रही है. उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *